India-South Africa ODI series will be rescheduled after situation improves | वनइंडिया हिंदी

2020-03-15 245

India-South Africa ODIs in Lucknow and Kolkata were on Friday called off owing to the COVID-19 threat after the visiting players expressed unwillingness to continue in view of the rising positive cases in the host country.The game in Lucknow was scheduled to be held on Sunday, while the Kolkata ODI was meant to be on March 18.

देश में तेजी से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज को रद्द करने का फैसला किया था। लेकिन अब बोर्ड ने सीरीज को फिर से करवाने की जानकारी दी है।तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद आखिरी दो मुकाबले लखनऊ और कोलकाता में खेले जाने थे।हालांकि बाद में बीसीसीआई ने बयान जारी करके कहा कि श्रृंखला को बाद में आयोजित किया जाएगा।

#INDvsSA #ODISeriesreschedule #Coronavirus